जैन भजन नाकोड़ा के भैरव नाथ रहते भक्तो के साथ लिरिक्स
तर्ज – मेरे मन में पारस नाथ।
नाकोड़ा के भैरव नाथ,
रहते भक्तो के साथ,
जिसने प्रेम से,
लिया भैरव नाम रे,
उसके बन जाये,
हर काम रे,
नाकोडा के भैरव नाथ।।
सेवक पार्श्व प्रभु के प्यारे,
जैसे चाँद के संग में तारे,
रहते प्रभु की,
सेवा में आठो याम रे,
जिनका मेवा नगर,
में धाम रे,
नाकोडा के भैरव नाथ।।
जिनके मुख पे बरसे नूर,
बाबा कलयुग में मशहूर,
जिसने जीवन किया,
इनके नाम रे,
उसके बन जाये,
हर काम रे,
नाकोडा के भैरव नाथ।।
संघवी धेवर चंद बलिहारी,
आये भैरव शरण तुम्हारी,
पुत्र रंजीत,
भैरव तेरा दास रे,
देवेश ‘दिलबर’ के बनाये,
हर काम रे,
उसके बन जाये,
हर काम रे,
नाकोडा के भैरव नाथ।।
नाकोड़ा के भैरव नाथ,
रहते भक्तो के साथ,
जिसने प्रेम से,
लिया भैरव नाम रे,
उसके बन जाये,
हर काम रे,
नाकोडा के भैरव नाथ।।
- गुरुजी मेरी लागी लगन मत तोड़ना भजन लिरिक्स
- प्रभु जी के द्वारे मन ये पुकारे जैन भजन लिरिक्स
- प्रभु नाम सुमर प्यारे यही संग जाएगा तेरे बाकी सब बेकार
- प्रभु का कल्याणक आया जन्म कल्याणक आया लिरिक्स