Naseeb Mein Jiske Jo Song Lyrics Description From Movies- Do Badan
Lyrics Title: Naseeb Mein Jiske Jo
Movies: Do Badan
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics: Shakeel Badayuni
Music: Ravi
Music Company: Saregama.
नसीब में जिस के जो Naseeb Mein Jiske Jo Song Lyrics In Hindi:
नसीब में जिस के जो लिखा था
वो तेरी महफ़िल में काम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था
वो तेरी मेंहफ़िल में काम आया
किसी के हिस्से में प्यास आयी
किसी के हिस्से में जाम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था
मैं इक फ़साना हुँ बेकसी का
ये हाल है मेरी ज़िन्दगी का
मैं इक फ़साना हुँ बेकसी का
ये हाल है मेरी ज़िन्दगी का
ये हाल है मेरी ज़िन्दगी का
ना हुस्न ही मुझको रास आया
ना इश्क़ ही मेरे काम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था
बदल गयी तेरी मंज़िलें भी
बिछड़ गया मैं भी कारवां से
बदल गयी तेरी मंज़िलें भी
बिछड़ गया मैं भी कारवां से
बिछड़ गया मैं भी कारवां से
तेरी मोहब्बत के रास्ते में
ना जाने ये क्या मक़ाम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था
तुझे भुलाने की कोशिशें भी
तमाम नाकाम हो गयी हैं
तुझे भुलाने की कोशिशें भी
तमाम नाकाम हो गयी हैं
तमाम नाकाम हो गयी हैं
किसी ने ज़िक़्र-ए-वफ़ा किया जब
जुबां पे तेरा ही नाम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था
वो तेरी मेंहफ़िल में काम आया
किसी के हिस्से में प्यास आयी
किसी के हिस्से में जाम आया
नसीब में जिस के जो लिखा था
Do Badan Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Naseeb Mein Jiske Jo: