collection of Punjabi songs lyrics.
Nachdi Tu Song Lyrics Description From Album- Tanzeel Khan
Lyrics Title: Nachdi Tu
Singers: Tanzeel Khan
Lyrics: Tanzeel Khan
Music: Tanzeel Khan
Music Company: Tanzeel Khan.
नचदी तू Nachdi Tu Song Lyrics In Hindi:
ज़रा आँखें मिला लेना
कुड़ी हंस के वेखा दे ना
मुझे दिल में बसा लेना हो
ज़रा आँखें मिला लेना
कुड़ी हंस के वेखा दे ना
मुझे दिल में बसा लेना हो
आजा ले चलूँ तुझे दूर कहीं
तुझे सबसे छुपा लूंगा
आ तू कहे तो आज ही
तुझे अपना बना लूँगा
चल तू मेरे साथ में
पूरी दुनिया घुमा दूंगा
तुझे सबसे छुपा लूंगा
तुझे अपना बना लूँगा
तुझसे ना रह पाता दूर
तेरी आँखों से बहता ये नूर
दुनिया नू जाना मैं भूल
जड़ों नचदी तू मेरे कोल
तुझमें ये कैसा गुरुर
कैसा ये तेरा ये सुरूर
दुनिया नू जाना मैं भूल
जड़ों नचदी तू मेरे कोल
मेरे कोल
तिक्कड़ी ये नज़रें सिर्फ तेरे पे है
मिलना तो तुझसे अकेले में है
डरती तू मुझसे या ज़ालिम ज़माने से
ये तो बता
फ़िक्र भी है पर दिखती नहीं
प्यार भी होक जताती नहीं
ख्वाबों से मेरे तू जाती नहीं
क्यू ये बता
तू मुसाफिर सा ढूंडू मैं अपना बसेरा
था अकेला भी खुश पर अब ऐसा नहीं
छोड़ूँगा ना कोई ऐसी एक कसर भी
रहना नाल है तेरे चाहे जो हो सफ़र भी
आजा ले चलूँ तुझे दूर कहीं
तुझे सबसे छुपा लूंगा
आ तू कहे तो आज ही
तुझे अपना बना लूँगा
चल तू मेरे साथ में
पूरी दुनिया घुमा दूंगा
तुझे सबसे छुपा लूंगा
तुझे अपना बना लूँगा
तुझसे ना रह पता दूर
तेरी आँखों से बहता ये नूर
दुनिया नू जाना मैं भूल
जदो नचदी तू मेरे कोल
तुझमें ये कैसा गुरुर
कैसा ये तेरा ये सुरूर
दुनिया नू जाना मैं भूल
जदो नचदी तू मेरे कोल
मेरे कोल
मेरी बातों से ज़्यादा ये यादें ज़रूरी
इसमें थोड़ी सी जान को करती तू है पूरी
मैं ये चहुँ और माँगू बस ये दुआएं हो
साथ ये तेरा तेरी वफ़ाएं
Other Song Lyrics
Official Music Video of Nachdi Tu: