नए साल की सबसे पहले
तुम्हे बधाई डीयर
कान्हा हैप्पी न्यू यर
कान्हा हैप्पी न्यू यर।।
नया साल जब जब आए
है दस्तूर हमारा
सबसे पहले देते बधाई
जो हो सबसे प्यारा
इस दुनिया में तुमसे ज्यादा
कौन हमारे नियर
इस दुनिया में तुमसे ज्यादा
कौन हमारे नियर
कान्हा हैप्पी न्यू यर
कान्हा हैप्पी न्यू यर।।
साल पुराना बीता श्याम
रही पुरानी यादे
तुम्हे निभाना होगा कान्हा
सारे पुराने वादे
नए साल में कर दो मेरे
सारे संकट क्लियर
नए साल में कर दो मेरे
सारे संकट क्लियर
कान्हा हैप्पी न्यू यर
कान्हा हैप्पी न्यू यर।।
कहता सोनू देखा है
हर बार ही साल बदलते
मगर कभी ना देखा कान्हा
तेरा प्यार बदलते
तेरे नाम का अम्रत पीकर
करते हम सब चीयर
तेरे नाम का अम्रत पीकर
करते हम सब चीयर
कान्हा हैप्पी न्यू यर
कान्हा हैप्पी न्यू यर।।
नए साल की सबसे पहले
तुम्हे बधाई डीयर
कान्हा हैप्पी न्यू यर
कान्हा हैप्पी न्यू यर।।
- श्याम के रहते अब जीवन में चिंता नहीं सताए भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- हे मेरे बांके बिहारी पागल बनाया आपने भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- हर सांस रटे तेरा नाम मेरे श्याम धणी घनश्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मांगना है तो फिर प्यार मांग लो भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मोहन आए बसो मेरे मन में भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरी बिच भंवर में है मेरी नैया कन्हैया पार करो श्याम जी भजन लिरिक्स
- म्हाने बहलावो ना श्याम बाता में श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- जब जब भी विपदा आई मेरा श्याम बना है सहाई भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम से ही पहचान मेरी भजन श्याम जी भजन लिरिक्स