नंद जी के आँगन में
बज रही आज बधाई
यशोदा के आंगण में
बज रही आज बधाई।।
चमत्कार सा हुआ है लोगो
हो गाई बात निराली
और रात रात मे नंद बाबा की
दाढी हो गई काली।
नंद जी के आंगण में
बज रही आज बधाई
यशोदा के आंगण में
बज रही आज बधाई।।
ना जाने किस ऋषी मुनी ने
धागा आन लपेटा
नंद भवन अनहोनी हो गई
बेटी हो गया बेटा।
नंद जी के आंगण में
बज रही आज बधाई
यशोदा के आंगण में
बज रही आज बधाई।।
साठ साल के बुढें देखो
हो गये आज जवान
नाचे कुदे धूम मचाये
गाये मिठी तान।
नंद जी के आंगण में
बज रही आज बधाई
यशोदा के आंगण में
बज रही आज बधाई।।
मात यशोदा सब गोपीन को
नये नये वस्त्र लुटावे
गोप ग्वाल सब हिलमिल करके
वाको नाच नचावे।
नंद जी के आंगण में
बज रही आज बधाई
यशोदा के आंगण में
बज रही आज बधाई।।
जुग जुग जीवे लाल तुम्हारो
यह आशिष हमारी
ऐसे देहि सब ही मिल
कामे ब्रज बनवारी।
नंद जी के आंगण में
बज रही आज बधाई
यशोदा के आंगण में
बज रही आज बधाई।।
नंद जी के आँगन में
बज रही आज बधाई
यशोदा के आंगण में
बज रही आज बधाई।।
- सांवरिया तेरी चाहत ने मुझे पागल बना दिया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- नाम हो गया है मेरा नाम हो गया है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जब जब तुझको देखूं दिल में आता है यह ख्याल क्यों
- ओ मेरे सांवरे तू मिला है मुझे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मान जाओ ना कन्हैया मान जाओ ना भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम भजन लिखा हुआ (lyrics)
- म्हासे चाकरी करा ले जईयाँ चाहे आजमाले भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जबसे तेरा दर्शन मिला तेरा प्यार मिला सांवरे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जिस सुख की चाहत में तू दर दर को भटकता है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स