Dhundhli Dhundhli Song Lyrics Description From Movies- Guzaarish
Lyrics Title: Dhundhli Dhundhli
Movies: Guzaarish
Singers: Shankar Mahadevan
Lyrics: Turaz
Music: Sanjay Leela Bhansali
Music Company: T-Series.
धुंधली धुंधली Dhundhli Dhundhli Song Lyrics In Hindi:
धुंधली धुंधली शाम हुई,
अब तो वापस आ जाओ
धुंधली धुंधली शाम हुई,
अब तो वापस आ जाओ
के इस समय तो परिंदे भी लौट आते है
तुम्हारे बाद हमारा हाल ऐसा है
के जैसे साज़ के सब तार टूट जाते है
के इस समय तो परिंदे भी लौट आते है,
धुंधली धुंधली शाम हुई
तुम तो गए पर याद ना गयी,
जुबां से मेरी फरियाद ना गयी
गुज़री ना ऐसी कोई सांस,
जिसमें तुम्हारा नाम ना हो
तब तक करूँगा याद में,
जब तक उम्र तमाम ना हो
तुम्हारे हाथ से मेरा हाथ यूँ छूता,
के जैसे भीड़ में कुछ हाथ छुट जाते है
के इस समय तो, परिंदे भी लौट आते है
धुंधली धुंधली शाम हुई,
अब तो वापस आ जाओ
Guzaarish Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Dhundhli Dhundhli: