धीरज रख लो भक्तो,
करो थोड़ा इंतज़ार,
फिर से बुला लेगा बाबा,
हमें खाटू के दरबार।।
मंदिर में बैठा बैठा,
वो भी तो उदास है,
भगतों से मिलने की,
उसको भी प्यास है,
वो दिन आ जाएंगे,
मिलना होगा साकार,
फिर से बुला लेगा बाबा,
हमें खाटू के दरबार।।
हमारी तड़प को बाबा,
खूब जानता है,
प्रेमियों के प्रेम को भी,
पहचानता है,
दोनो तरफ बराबर,
है दिल तो बेक़रार,
फिर से बुला लेगा बाबा,
हमें खाटू के दरबार।।
वैसे तो सदा ही संग,
रहता है सांवरा,
नैनों से नैन मिलें,
यही तो है माज़रा,
चोखानी तेरे मन की,
जाने है लखदातार,
फिर से बुला लेगा बाबा,
हमें खाटू के दरबार।।
धीरज रख लो भक्तो,
करो थोड़ा इंतज़ार,
फिर से बुला लेगा बाबा,
हमें खाटू के दरबार।।
- काम क्रोध मद लोभ और माया श्री श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ओ श्याम बाबा आई ये कैसी महामारी रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सारी सारी राता जागूँ नींद कोन्या आवे रे कृष्ण भजन लिरिक्स
- हम दर पे झुकाने शीश तेरे हर ग्यारस खाटू आते है कृष्ण भजन लिरिक्स
- अब तो काम चले मेरा बाबा का दर्शन होने से कृष्ण भजन लिरिक्स
- टाबरियो आयो है जो देणो है सो बाँट दे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- krishna bhajan lyrics wale bhajans
- आन मिलो सरकार आज की शाम में कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरे के दिल से पूछो उनको भी क्या चाहिए कृष्ण भजन लिरिक्स
- हम बन गए तेरे गुलाम ओ खाटू वाले भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जिसकी कृपा से रोशन है मेरी सुबहो शाम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स