धानी चुनरिया ओढ के मैं
नाचू छमाछम मंदिर में
लाज शर्म सब छोड़ कर मैं
नाचू छमाछम मंदिर में।।
मीठी मधुर एक तान सुनाकर
तूने दीवानी कर डाला
तिरछी नजर से तीर चला कर
दिल मेरा घायल कर डाला
तेरी बिरहा में जलते जलते
नाचू छमाछम मंदिर में
धानी चुनरिया ओढ के मै
नाचू छमाछम मंदिर में।।
तेरे इश्क की बरसे बदरिया
जबसे मुझ पर बूंद गिरा
सारे कहे मुझे तेरी जोगनिया
जबसे तुझसे नैन मिला
बाबुल की गलियां सब जग तज के
नाचू छमाछम मंदिर में
धानी चुनरिया ओढ के मै
नाचू छमाछम मंदिर में।।
जब से लगन मुझको तेरी लागी
बस में नहीं है मेरा ये दिल
अपने ही रंग में रंग ले कन्हैया
अब तो हुआ जीना मुश्किल
संजीव सांवरिया तेरे भवन पे
नाचे छमाछम मंदिर में
धानी चुनरिया ओढ के मै
नाचू छमाछम मंदिर में।।
धानी चुनरिया ओढ के मैं
नाचू छमाछम मंदिर में
लाज शर्म सब छोड़ कर मैं
नाचू छमाछम मंदिर में।।
- मजधार फसी नैया इसे पार लगा जाओ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मांगने की आदत जाती नहीं श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरे नाम से हो सुबह तेरे नाम से मेरी शाम हो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू का राजा श्याम हारे का सहारा है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तू ही मंजिल मेरी है और तू सहारा है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- म्हाने राखे म्हारो श्याम हथेली पे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जाने वाले एक संदेसा श्याम प्रभु से कह देना भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स