राम भजन धन्य वह घर ही है मंदिर जहाँ होती है रामायण लिरिक्स
स्वर – चंद्रभूषण जी पाठक।
तर्ज – लगन तुमसे लगा बैठे।
धन्य वह घर ही है मंदिर,
जहाँ होती है रामायण,
जहाँ होती है रामायण,
जहाँ होती है रामायण,
धन्य वह घर ही हैं मंदिर,
जहाँ होती है रामायण।।
यही है कर्म की कुंजी,
यही है धर्म की पूंजी,
यही है धर्म की पूंजी,
महापतितों से पतितों के,
महापतितों से पतितों के,
भी पाप धोती है रामायण,
धन्य वह घर ही हैं मंदिर,
जहाँ होती है रामायण।।
यही है संतो की महिमा,
यही है विश्व की गरिमा,
यही है विश्व की गरिमा,
मुक्ति का मार्ग दिखलाती,
मुक्ति का मार्ग दिखलाती,
भजन ज्योति है रामायण,
धन्य वह घर ही हैं मंदिर,
जहाँ होती है रामायण।।
धन्य वह घर ही है मंदिर,
जहाँ होती है रामायण,
जहाँ होती है रामायण,
जहाँ होती है रामायण,
धन्य वह घर ही हैं मंदिर,
जहाँ होती है रामायण।।
- प्रभु मैंने तुम्हे पार किया तुम मोहे पार करो भजन लिरिक्स
- गा गा के सुनाऊं मस्ती में सुनाऊं चर्चे राम नाम के
- पत्ते पत्ते डाली डाली मेरा राम वसदा भजन लिरिक्स
- मने राम नाम धुन लागि आज भजन लिरिक्स
- श्री राम भजन लिरिक्स Shri Ram Bhajan Lyrics बेस्ट राम भजन