दे दे प्यार दे प्यार दे,
दोहा – हम दीवाने है तेरे द्वार के,
ओ बाबोसा महाराज,
हा..हरपल अपने भक्तो की,
तू ही बचाये लाज।
दे दे प्यार दे प्यार दे,
प्यार दे रे,
बेशुमार दे,
बड़ी दूर से चलकर आये,
प्यार तुम्हारा पाने,
बाबोसा हम तेरे दीवाने,
माने या न माने,
दे दे प्यार दें।।
तेरे द्वार पे आके बाबा,
एक टक तुझको निहारे,
हा.. नजर कृपा की डाल के बाबा,
कर दो वारे न्यारे,
प्रेम प्यार सुख चैन की बरखा,
तेरी नजर से बरसे,
प्यार बिन कोई खाली न जाये,
आज इस दर से,
दे दे प्यार दें।।
भक्तो पर अपना प्यार लूटाकर,
सोये भाग्य जगा दे,
हा… सिर पे हाथ घुमाकर बाबा,
दुख दर्द सारे मिटा दे,
बड़े दिनों के बाद ‘दिलबर’,
आई है मेरी बारी,
‘शैलू’ संग भक्तो पर बाबा,
हो जाये मैहर तुम्हारी,
दे दे प्यार दें।।
दे दे प्यार दे प्यार दे,
प्यार दे रे,
बेशुमार दे,
बड़ी दूर से चलकर आये,
प्यार तुम्हारा पाने,
बाबोसा हम तेरे दीवाने,
माने या न माने,
दे दे प्यार दें।।
- दिल से जो गायेगा श्री बाबोसा का नाम लिरिक्स
- एक हड्डी मुझसे करने लगी बयान रे सांवरिया लिरिक्स
- चाहे राम कहो या श्याम कहो आराम मिलेगा दोनों में लिरिक्स
- डगर है मुश्किल कठिन सफर है भजन लिरिक्स
- जरा सोच समझ अभिमानी चदरिया पुरानी हो गयी लिरिक्स
- जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी भजन लिरिक्स
- भजना मे जावा कोनी दे अछि रे परनाई रावल देस में
- जिंदगी में हजारों का मेला जुड़ा हंस जब जब उड़ा भजन लिरिक्स