collection of Punjabi songs lyrics.
Dooriyan Song Lyrics Description From Album- Raghav Chaitanya
Lyrics Title: Dooriyan
Singers: Raghav Chaitanya, Anurag Saikia
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Anurag Saikia
Music Company: VYRL Originals.
दूरियाँ Dooriyan Song Lyrics In Hindi:
दिल में तेरे बिन साँसें ही रह गयी
वादे बातें यादें ही रह गयी
तुम याद आओगे, दिल से ना जाओगे
आसान नहीं है तुम्हे भूलना हाय
दो पल थमा, दिल का समां
फिर हमसफ़र हुयी दूरियाँ
कल साथ थे अब है जुदा
फिर हमसफ़र हुयी दूरियाँ
तेरी चाह बाकी है
कहाँ आदत जाती है
धड़कनों में भी तो है बसा
हो बिछड़ जाने से क्या ये
लकीर मिट जाती है
हाथों में मेरे है तू लिखा
ओ तेरे लिए मैं बदल ना सका
तेरी ज़रुरत है, तू ही नहीं अब है
इन् बेवजह साँसों का हम क्या करे
दो पल थमा, दिल का समां
फिर हमसफ़र हुयी दूरियाँ
कल साथ थे अब है जुदा
फिर हमसफ़र हुयी दूरियाँ
मेरे होंठों पे आके
दुआयें रुक जाती है
तू मेरा तेरा ना मैं रहा
हो कभी आँखों को तेरी
वो आँखें दिख जाती है
जिनमे ख्वाब था तेरा मेरा
ओ जितना हँसा उतना हुन रो चुका
ऐसे तो सावन की, बरसी ना बारिश भी
जैसे मेरी पलकों पे आंसू गिरे
दो पल थमा, दिल का समां
फिर हमसफ़र हुयी दूरियाँ
कल साथ थे अब है जुदा
फिर हमसफ़र हुयी दूरियाँ
Other Song Lyrics
Official Music Video of Dooriyan: