collection of Bollywood songs lyrics.
Dushman Mera Song Lyrics Description From Movie- Don 2
Lyrics Title: Dushman Mera
Movie: Don 2
Singers: Sunitha Sarathi, Shankar Mahadevan
Lyrics: Swanand Kirkire
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Company: T-Series.
दुश्मन मेरा Dushman Mera Song Lyrics In Hindi:
कोई जाने ना
यह कैसी आग है
मेरे दिल को डसता
यह कैसा नाग है
हर घडी, मैं जिसको ढूंढूं
बचके ना जाएगा
हाँ कहीं, ना कहीं तो एक दिन
मुझे मिल ही जाएगा
दुश्मन मेरा
मुझे ढूँढ़ना, आसान है कहाँ
ज़मीन देख लो, या आसमान
मैं इक पल यहाँ, मैं इक पल हूँ वहाँ
नहीं पाओगे, मेरा निशाँ
जो कोई भी, मुझको ढूंढे
वो कुछ ना पायेगा
दिल में ही, वो, दिल के अरमान
वापस ले जाएगा
समझे ज़रा, दुश्मन मेरा
इन् आँखों में है,
जाने कैसी ज्वाला
इस को मत बुझने देना,
सुन लो मेरा कहना
गुस्से में कितनी,
तुम दिलकश लगती हो
जब तक भी रह पाओ
तुम गुस्से में ही रहना
मेरा गुस्सा तो, देखोगे एक दिन
मेरे दिल में क्या है, जानोगे एक दिन
तुमसे, मैं, इतना कह दूँ
वो दिन जब आयेगा
दिल में ही, वो, दिल के अरमान
वापस ले जाएगा
समझे ज़रा, दुश्मन मेरा
Don 2 Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Dushman Mera: