दुनिया से मैं हारा हूँ,
तकदीर का मारा हूँ,
जैसा भी हूँ अपना लो,
मैं बालक तुम्हारा हूँ।।
पापों की गठरी ले,
फिरता मारा मारा,
नहीं मिलती है मंजिल,
नहीं मिलता किनारा,
नहीं कोई ठिकाना है,
मैं तो बेसहारा हूँ,
जैसा भी हूँ अपना लो,
मैं बालक तुम्हारा हूँ।
दुनिया से मै हारा हूँ,
तकदीर का मारा हूँ,
जैसा भी हूँ अपना लो,
मैं बालक तुम्हारा हूँ।।
दुनिया से जो माँगा,
मिलती रुसवाई है,
तेरे दर पे सुनते है,
होती सुनवाई है,
दुःख दूर करो मेरे,
मैं भी दुखियारा हूँ,
जैसा भी हूँ अपना लो,
मैं बालक तुम्हारा हूँ।
दुनिया से मै हारा हूँ,
तकदीर का मारा हूँ,
जैसा भी हूँ अपना लो,
मैं बालक तुम्हारा हूँ।।
कोशिश करते करते,
नहीं नांव चला पाया,
आखिर मै थक करके,
तेरे द्वार पे मै आया,
इस श्याम को तारोगे,
तुझे दिल से पुकारा है,
जैसा भी हूँ अपना लो,
मैं बालक तुम्हारा हूँ।
दुनिया से मै हारा हूँ,
तकदीर का मारा हूँ,
जैसा भी हूँ अपना लो,
मैं बालक तुम्हारा हूँ।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे चित्र विचित्र भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सुन्दर के जो है पुजारी प्रीत उनसे लगाए हुए है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे प्राणेश मन मोहन तुम्हे ढूँढू कहाँ जाकर श्री चित्र विचित्र भजन
- जो भी दरबार में आया वो अब तुम्हारा है श्री श्याम भजन
- बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं तेरे प्यार में ऐसा डूबा प्रभु भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है श्री श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरे दर्द सहा ना जाये रे आजा आजा तू करदे मेहरबानियां
- मेरे कान्हा नज़र आये भजन कृष्ण भजन लिरिक्स