दुनिया बदले चाहे,
बदले सारा संसार,
तुम ना कभी बदलना,
मेरे सांवरिया सरकार।।
जितनी परीक्षा लेना,
मन हो तुम्हारा,
लेकिन रहेगा जब तक,
साथ तुम्हारा,
कोई भी हो मुश्किल,
कर जाऊंगा मैं पार,
तुम ना कभी बदलना,
मेरे सांवरिया सरकार।।
प्रीत लगाई तुमसे,
उसे मत तोड़ना,
कुछ भी हो जाए बाबा,
हाथ मत छोड़ना,
तुमने छोड़ दिया तो,
फिर जाऊंगा किस द्वार,
तुम ना कभी बदलना,
मेरे सांवरिया सरकार।।
उंगली पकड़के तुमने,
चलना सिखाया,
कांटो की राहो से,
हँसना सिखाया,
जीवन ये ‘मित्तल’ ने,
बस तुमपे दिया है वार,
तुम ना कभी बदलना,
मेरे सांवरिया सरकार।।
दुनिया बदले चाहे,
बदले सारा संसार,
तुम ना कभी बदलना,
मेरे सांवरिया सरकार।।
- अरे रे रे घूमे रे रुणीचे थारो घोड़लो भजन राजस्थानी भजन लिरिक्स
- सिया राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने
- दे गई ताली या जवानी देसी चेतावनी भजन राजस्थानी भजन लिरिक्स
- सेवा म्हारी मानो जी गणपति देवा भजन राजस्थानी भजन लिरिक्स
- भक्त का सत लेवे भगवान राजा मोरध्वज की कथा लिखित
- महिमा भारी तिलक की को कर सके बखान
- संध्या ओ आरती सुमिरन होवे राजस्थानी भजन लिरिक्स
- भगती करो रे गुरु का बचना में रेवो देसी भजन राजस्थानी भजन लिरिक्स
- ओ म्हारा सतगुरु बणिया भेदिया है भजन राजस्थानी भजन लिरिक्स
- समझ समझ रे जीवड़ा तेरा अवसर आया रे
- भगत बुलावे बेगा आवो रामा धनिया राजस्थानी भजन लिरिक्स
- दिलदार यार म्हाने तो निभानो पड़सी भजन राजस्थानी भजन लिरिक्स
- rajasthani bhajan lyrics new
- म्हारो बेड़ो पार लगा दीजो सालासर महाराज भजन राजस्थानी भजन लिरिक्स
- घुड़लो मोड़ दो सावरियाँ थारो भगता री ओर भजन राजस्थानी भजन लिरिक्स
- हंस हंस पूछे भेरू मनडे री बातां भेरू जगदम्बा संवाद लीरिक्स