दुख में खुशी में सदा,
अहसास ये होता है,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।
जब भी भरोसा मेरा डोलता है,
धीरज बँधाए मुझे,
धीरज बँधाए मुझे,
जब भी मेरे ये कदम लड़खड़ाते,
गोद में उठाए मुझे,
गोद में उठाए मुझे,
क्या क्या से क्या करता है ये,
मेरे वास्ते,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे पास होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे पास होता है।।
दुख की हो घड़िया,
या खुशियों की लड़िया,
रहता सदा संग है,
रहता सदा संग है,
जीवन में मेरे अनेको तरह के
इसने भरे रंग है,
इसने भरे रंग है,
क्या से क्या करता है ये,
मेरे वास्ते,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।
दुख में खुशी में सदा,
अहसास ये होता है,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।
इतनी कृपा है कन्हैया की मुझपे,
खुशियां कदम चूमती,
खुशियां कदम चूमती,
जी भर के मुझपे ये प्यार लूटाता,
दुनिया भी अब पूछती,
दुनिया भी अब पूछती,
क्या से क्या करता है ये,
मेरे वास्ते,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।
दुख में खुशी में सदा,
अहसास ये होता है,
वो मुरली वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है,
वो खाटु वाला ही,
सदा मेरे साथ होता है।।
- घनश्याम मेरे भगवान मेरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम तेरी तस्वीर सिरहाने रख कर सोते है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- झोली भर दे या म्हारी झोली भर दे राजस्थानी श्याम भजन
- दुनिया से मैं हारा हूँ तकदीर का मारा हूँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे चित्र विचित्र भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सुन्दर के जो है पुजारी प्रीत उनसे लगाए हुए है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे प्राणेश मन मोहन तुम्हे ढूँढू कहाँ जाकर श्री चित्र विचित्र भजन
- जो भी दरबार में आया वो अब तुम्हारा है श्री श्याम भजन
- बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं तेरे प्यार में ऐसा डूबा प्रभु भजन कृष्ण भजन लिरिक्स