Dua Kar Gham-E-Dil Song Lyrics Description From Movies- Anarkali
Lyrics Title: Dua Kar Gham-E-Dil
Movies: Anarkali
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Rajendra Krishnan
Music: C. Ramchandra
Music Company: Ultra.
दुआ कर ग़म-ए-दिल Dua Kar Gham-E-Dil Song Lyrics In Hindi:
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
वफाओं का मजबूर दामन बिछा कर
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
जो बिजली चमकती है उनके महल पर
वो कर ले तसल्ली मेरा घर जला कर
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
सलामत रहे तू मेरी जान जाए
सलामत रहे तू मेरी जान जाए
मुझे इस बहाने से ही मौत आये
करुँगी मैं क्या चंद सासें बचा कर
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
मैं क्या दूँ तुझे मेरा सब लूट चूका है
दुआ से सीवा मेरे पास और क्या है
मैं क्या दूँ तुझे मेरा सब लूट चूका है
दुआ से सीवा मेरे पास और क्या है
गरीबों का एक आसरा-ए-खुदा है
गरीबों का एक आसरा-ए-खुदा है
मगर मेरी तुझसे एहि इल्तजा है
ना दिल तोडना दिल की दुनिया बसा कर
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
वफाओं का मजबूर दामन बिछा कर
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
दुआ कर ग़म-ए-दिल खुदा से दुआ कर
Anarkali Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Dua Kar Gham-E-Dil: