collection of Bollywood songs lyrics.
Deewana Tera Hai Song Lyrics Description From Movie- Koi Mere Dil Se Poochhe
Lyrics Title: Deewana Tera Hai
Movie: Koi Mere Dil Se Poochhe
Singers: Udit Narayan
Lyrics: Ibrahim Ashq
Music: Rajesh Roshan
Music Company: Tips.
दीवाना तेरा हाए Deewana Tera Hai Song Lyrics In Hindi:
दीवाना तेरा हाए कसम येहि खाये
तेरे क़दमों में झूमती बहारे बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए गजब हो जाए
तेरी दुनिया में खुशियों के मेले लगा दूंगा
दीवाना तेरा हाए कसम येहि खाये
तेरे क़दमों में झूमती बहारे बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए गजब हो जाए
तेरी दुनिया में खुशियों के मेले लगा दूंगा
ओ हसीना साथ जीना दोस्ती का हाथ दे दे
ओ हसीना दिल जो छीना दोस्ती का हाथ ले ले
दीवाना तेरा हाए कसम येहि खाये
तेरे क़दमों में झूमती बहारे बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए गजब हो जाए
तेरी दुनिया में खुशियों के मेले लगा दूंगा
आसमानों पर येहि है लिखा
नाम तेरा ही है मुझसे जुड़ा
आसमानों पर येहि है लिखा
नाम तेरा ही है मुझसे जुड़ा
तू तो पढ़ करके भी अनजान है
ये सताने की ही पहचान है
ज़िद एहि है तू मेरी है
आरज़ू ये आखरी है
है बड़ा मुश्किल मेरी जा तुझको समझाना
दीवाना तेरा है, कसम येहि खाये
तेरे क़दमों में झूमती बहारे बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, गजब हो जाए
तेरी दुनिया में खुशियों के मेले लगा दूंगा
आप इस दिल को दुखाते है क्यूं
दूर यूँ कतराके जाते है क्यूँ
आप इस दिल को दुखाते है क्यूं
दूर यूँ कतराके जाते है क्यूँ
कुछ कमी हम में जो हो तो बता दे
हम तो खुद को भी बदलके दिखा दे
बात जो भी आप की है
सर झुकाके मान ली है
प्यार इतना करने वाला पायेंगे कहाँ
दीवाना तेरा हाए, कसम येहि खाये
तेरे क़दमों में झूमती बहारे बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में खुशियों के मेले लगा दूंगा
ओ हसीना साथ जीना दोस्ती का हाथ दे दे
ओ हसीना दिल जो छीना दोस्ती का हाथ ले ले
Koi Mere Dil Se Poochhe Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Deewana Tera Hai:
Pingback: Bollywood SOngs Lyrics In Hindi -Best From Bollywood - Fb-site.com