collection of Punjabi songs lyrics.
Dil Hai Deewana Song Lyrics Description From Album- Darshan Raval
Lyrics Title: Dil Hai Deewana
Singers: Darshan Raval, Zara Khan
Lyrics: Shabbir Ahmed
Music: Tanishk Bagchi
Music Company: T-Series.
दिल है दीवाना Dil Hai Deewana Song Lyrics In Hindi:
धिना धिन धा
धिना धिन धा
धिना धिन धा
धिना धिन धा
धिन धा
दिल में तेरे पाप जो है
साफ़ बताना, साफ़ बताना
अरे नज़रें तेरी फेर के यूँ
दूर ना जाना, दूर ना जाना
तू है क्यूँ मुझसे खफा
कर दे रफा दफा
छोड़ दे यार बहाना
ऐ आ जाना दिल है दीवाना
आ जाना दिल है दीवाना
रोके चाहे लाख ज़माना
कह देना ये दिल है दीवाना
पास मेरे आने का ना ढूंढ बहाना
महंगा पड़ेगा तुझे ओ मेरे जाना
लगता पड़ेगा तुझे फिर से पढ़ना
A फॉर एप्पल B फॉर बनाना
टेक्स्ट में एड्रेस जाना
मुझे तेरे घर है आना
घर आके बात को है आगे बढ़ाना
धिना धिन, धिना धिन
अरे लोग करें आते जाते
मेरे पागलपन की बातें
तेरे लिए छूट गया मेरा ठिकाना
थोड़ा सा तू ब्रेक तू ले, क्यूँ हाई-फाई है
ऐसी बातें करके तू मुझको डरा ना
हे आ जाना दिल है दीवाना
आ जाना दिल है दीवाना
रोके चाहे लाख ज़माना
कह देना ये दिल है दीवाना
पास मेरे आने का ना ढूंढ बहाना
महंगा पड़ेगा तुझे ओ मेरे जाना
लगता पड़ेगा तुझे फिर से पढ़ना
A फॉर एप्पल B फॉर बनाना
धिना धिन धा
लड्डू के माफिक यूँ पीछे घुमाना
मेरा तो तू ही ठिकाना
ब्लड में जो प्रेशर उससे कहते हैं बिपी
इसको तू बढ़ा ना
राता ता ता राता ता ता
राता ता ता राता ता ता
राता ता ता राता ता ता
राता ता ता राता ता ता
Other Song Lyrics
Official Music Video of Dil Hai Deewana: