collection of Bollywood songs lyrics.
Dil Hamara Hua Hai Kisika Song Lyrics Description From Movie- Albela
Lyrics Title: Dil Hamara Hua Hai Kisika
Movie: Albela
Singers: Alka Yagnik, Hariharan
Lyrics: Rani Malik
Music: Jatin-Latit
Music Company: Tips.
दिल हमारा हुआ है किसी का Dil Hamara Hua Hai Kisika Song Lyrics In Hindi:
दिल हमारा हुआ है किसी का
प्यार शायद है नाम इसीका
कैसा आलम है ये बेखुदी का
प्यार शायद है नाम इसीका
दिल हमारा हुआ है किसी का
प्यार शायद है नाम इसीका
कैसा आलम है ये बेखुदी का
प्यार शायद है नाम इसीका
दिल हमारा हुआ है किसी का
हम पराये हुवे एक मुलाकात में
बात आगे बढ़ी बात ही बात में
हम पराये हुवे एक मुलाकात में
बात आगे बढ़ी बात ही बात में
बेखबर हो गए जब मिली नज़र
जान और दिल पे हुआ है यह कैसा असर
रुख बदलने लगा ज़िन्दगी का
प्यार शायद है नाम इसीका
दिल हमारा हुआ है किसी का
प्यार शायद है नाम इसीका
दिल हमारा हुआ है किसी का
उनसे जब तक हमें यूँ मोहब्बत ना थी
इतनी दुनिया कभी खूबसुरत ना थी
उनसे जब तक हमें यूँ मोहब्बत ना थी
इतनी दुनिया कभी खूबसुरत ना थी
दिल का आना कहे दिल का जाना काहे
ऐसी दीवानगी को भला क्या कहे
रंग है हर तरफ आशिकी का
प्यार शायद है नाम इसीका
दिल हमारा हुआ है किसी का
प्यार शायद है नाम इसीका
दिल हमारा हुआ है किसी का
दिल हमारा हुआ है किसी का
Albela Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Dil Hamara Hua Hai Kisika: