Dil Buddhu Song Lyrics Description From Album- Jubin Nautiyal
Lyrics Title: Dil Buddhu
Singers: Jubin Nautiyal, Pawni Pandey
Lyrics: Avinash Kumar
Music: Ashish, Vijay
Music Company: T-Series.
दिल बुधु Dil Buddhu Song Lyrics In Hindi:
हो ओ हम्म..
हो ओ हम्म..
बोल ना तू ज़रा
क्या मुझे हो रहा
मैं रहा ना मेरा
हो गया हूँ तेरा
पलकों के रास्ते
ख्वाब ये रंग ले
सांस में रहके तू
रूह को ढंग दे
लफ़्ज़ों को सुन ज़रा
सांवरे ओ तू..
[दिल है ये आवारा
दिल बुधु है हाँ
दिल नादान है
दिल जाने है क्या] x २
देखो ना तुम
ये क्या मुझको होने लगा
मेरा जहां
फिर तुझी में खोने लगा है
जाने क्यूँ
अनसुनी सी
बातें हैं आखों में तेरी
खामोश भी
कह रही कहानी तेरी
जो ना कहा
रास्ते ये मेरे
तेरे संग चल रहे
आ वहाँ ले चलूँ
ना जहां हो हदें
साथ में बस रहे
सांवरे ओ तू..
दिल है ये आवारा
दिल बुधु है हाँ
दिल नादान है
दिल जाने है क्या
लम्हा मेरा
लम्हों से मिल जाए तेरे
तो वहाँ हो
आसमां ज़मीं में
ना रहे फासले
कोई सुबह
जहां रातों से ना मिलती
ऐसी जगह
बंदिशों से होके हम परे
आ मिले
तू हवा सी रहे
मेरे ही दरमियाँ
आ छुपा के रखूं
तुमको ही मैं यहां
खोना ना फिर कही
सांवरे ओ तू..
[दिल है ये आवारा
दिल बुधु है हाँ
दिल नादान है
दिल जाने है क्या] x २
Other Song Lyrics
Official Music Video of Dil Buddhu: