collection of Bollywood songs lyrics.
Dil Pe Chaane Laga Song Lyrics Description From Movie- Kya Yehi Pyaar Hai
Lyrics Title: Dil Pe Chaane Laga
Movie: Kya Yehi Pyaar Hai
Singers: Sunidhi Chauhan, KK
Lyrics: Jalees Rasheed
Music: Sajid-Wajid
Music Company: Tips.
दिल पे छाने लगा Dil Pe Chaane Laga Song Lyrics In Hindi:
क्या यही प्यार है
क्या यही प्यार है
दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
हो दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का
बेखुदी छा गयी बेखुदी छा गयी
आशिकी आ गयी क्या यही प्यार है
दिल ज़रा तू बता
दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का
मेरी मेरी नज़र में जादू
जादू जादू बसा है मेरी
हर एक अदा का तू है तू है दीवाना
जादू जादू जादू तो तेरा मुझ पे मुझ पे
मुझपे चला है उसके उसके उसके असर से
मैं हूँ मैं हूँ दीवाना
तू बता दे ज़रा तू बता दे ज़रा
ये तुझे क्या हुआ
क्या यही प्यार है दिल ज़रा तू बता
दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का
चंदा चंदा चंदा सा जाना तेरा
तेरा तेरा बदन है उसपे उसपे
उसपे क़यामत तेरा युही शर्माना
तेरा तेरा तेरा सनम ये कैसा कैसा
दीवानापन है तूने तूने
तूने बनाया युही कैसा अफ़साना
पल में दिल ये गया पल में दिल ये गया
कुछ पता ना चला क्या यही प्यार है
दिल ज़रा तू बता
दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का
Kya Yehi Pyaar Hai Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Dil Pe Chaane Laga: