collection of Punjabi songs lyrics.
Dil Kho Ke Song Lyrics Description From Album- Arjun Kanungo
Lyrics Title: Dil Kho Ke
Singers: Jonita Gandhi, Arjun Kanungo
Lyrics: Razik Mujawar, Arjun Kanungo
Music: Arjun Kanungo
Music Company: Universal.
दिल खोके Dil Kho Ke Song Lyrics In Hindi:
क्या ऐसा ज़िन्दगी मैं हैं कोई
जिससे तुम अपना कहोगे
मुझे भी ऐसा लगता हैं क्या होगा कोई
मेरे लिए कहीं पे
दिल के रहा मिलेगी नज़र दिल खोके
दिल के रहा मिलेगी नज़र दिल खो के
ऐसा लगे हर रास्ता गुज़र रहा
बस तेरी गली से होके
ऐसा लगे हर रास्ता गुज़र रहा
बस तेरी गली से होके
दिल कह रहा मिलेगी नज़र दिल खोके
करूं वही जो मन कहें
कहें मन तुझसे बातें करूं
ढूंढों तुम्हे उन्ही राहों पे
अब उस राह पे ही चलूँ
आरज़ू
हैं हज़ारों यहां
मैं और तू
ढूंढे अब अपना जहां
मिली हैं नज़र अगर हम क्यों उनको। रोके
दिल के रहा मिलेगी नज़र दिल खोके
खुद पे मैं फिदा तो हूँ
करूं मैं जो मर्ज़ी मेरी
हो जाए अगर तू मुझपे फिदा
तो बात बनेगी कहीं
रूबरू
हम एक दूसरे से यहां
मैं और तू
हो ख्वाहिशें बेइंतहां
मैं और तुम हूँ अपनी जगह अनोखे
पर दिल कह रहे मिलेगी नज़र दिल खोके
Other Song Lyrics
Official Music Video of Dil Kho Ke: