Punjabi songs lyrics.
Dil Khirki Song Lyrics Description From Album- Fariha Pervez
Lyrics Title: Dil Khirki
Singers: Mehdi Maloof
Lyrics: Mehdi Maloof
Music: Mehdi Maloof
Music Company: Coke Studio.
दिल खिड़की Dil Khirki Song Lyrics In Hindi:
एक हज़ार जाने ऐसी मुझपे सब फिदा
इन सब को अलविदा
और एक हज़ार बातें ऐसी सब लगती है सही
लेकिन मैं मानूंगा नहीं
क्यूंकि कुछ ऐसे है सवाल
की जिन्के है जवाब लफ़्ज़ों में मुमकिन ही नहीं
और कह दूँ मैं अगर सब पागल इस कदर
कोई मानेगा नहीं
बस अब दिल खिड़की को खोलो
इन दरवाजों को खोला
बस अब दिल खिड़की को खोलो
इन दरवाजों को खोला
और ये दरवाज़े है ऐसे
की ये खुल जाए अगर
तो बंद ये होंगे ना कभी
और दरया कुछ है ऐसे
जो ना बहने थे कभी
जबतक हम डूबे थे नहीं
और ये ज़ंजीरें है ऐसी
ये ना खुलनी थी कभी
अगर हम झुकते ही नहीं
और मंज़र ये है ऐसे
ये ना दिखने थे कभी
अंदर हम घुसते अगर नहीं
बस अब दिल खिड़की को खोलो
इन दरवाजों को खोला
बस अब दिल खिड़की को खोलो
इन दरवाजों को खोला
और हाँ ये सहराओं में चीखो
ये वादियों में सीखो
की अब दिल खिड़की को खोलो
हाँ ये सहराओं में चीखो
ये तन्हाई में सीखो
की अब दिल खिड़की को खोलो
और जो हम लगते है हैरान
अकेले परेशान
लेकिन हम खुश है मेरी जान
और तेरी आँखें भी उदास
लम्बे भीकरें तेरे बाल
लेकिन ये सच है मेरी जान
की फूल खिलते ही नही
और हम मिलते ना कभी
अगर हम घूमते ही नही
एक हज़ार जाने ऐसी मुझपे सब फ़िदा
इन सब को मेहदी मलूफ़ का अलविदा
बस अब दिल खिड़की को खोलो
बस अब दिल खिड़की को खोलो
बस अब दिल खिड़की को खोलो
इन दरवाजों को खोला
Other Song Lyrics
Official Music Video of Dil Khirki: