Bollywood songs lyrics.
Dil Ke Arman Song Lyrics Description From Movie- Nikaah
Lyrics Title: Dil Ke Arman
Movie: Nikaah
Singers: Salma Agha
Lyrics: Hassan Kamaal
Music: Ravi
Music Company: Venus.
दिल के अरमाँ Dil Ke Arman Song Lyrics In Hindi:
अम्मी अब्बू और निक्की चले गए
घर जैसे खामोश हो गया
वाशिम का रहेना ना रहेना यु ही बराबर था
फिर भी इन लोगो के सहारे
इन्तेजार की घड़िया कट ही जाती थी
मगर उस रोज जब मैं अकेली रह गयी
तो ऐसा महेसुस हुआ जैसे घड़ी के सुईयो के भागते
रहने के बावजूद मेरा वक़्त कही ठहेर गया हो
इतनी बड़ी हवेली में इधर से उधर घुमती
अपने उस घर को ढूढती फिरती
जो शादी के बाद औरत का अपना होता है
जिसकी बुनियाद उसके मर्द के प्यार पे टिकी होती है
मेरे लिए प्यार का मतलब सिर्फ मेरा शौहर था
लेकिन उनके लिए सिर्फ मेरा जिस्म
मेरे तमाम सपने बिखर गये
और दिल के अरमा आशु बन के बह गये
दिल के अरमाँ
अशुओ में
बेह गए
दिल के अरमाँ
अशुओ में
बेह गए
दिल के अरमाँ
अशुओ में
बेह गए
हम वफ़ा
करके भी तनहा
रेह गए
दिल के अरमाँ
अशुओ में
बेह गए
ज़िन्दगी एक
प्यास बनकर
रेह गयी
ज़िन्दगी एक
प्यास बनकर
रेह गयी
प्यार के
किस से अधूरे
रेह गए
प्यार के
किस से अधूरे
रेह गए
हम वफ़ा
करके भी तनहा
रेह गए
दिल के अरमाँ
अशुओ में
बेह गए
शायद
उनका आखरी हो
ये सितम
शायद
उनका आखरी हो
ये सितम
हर सितम
ये सोच कर
हम सेह गए
हर सितम
ये सोच कर
हम सेह गए
हम वफ़ा
करके भी तनहा
रेह गए
दिल के अरमाँ
अशुओ में
बेह गए
खुदको भी
हमने मिटा डाला
मगर
खुदको भी
हमने मिटा डाला
मगर
फासले जो
दरमियाँ थे
रेह गए
फासले जो
दरमियाँ थे
रेह गए
हम वफ़ा
करके भी तनहा
रेह गए
दिल के अरमाँ
अशुओ में
बेह गए
दिल के अरमाँ
अशुओ में
बेह गए
Popcorn Khao Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Dil Ke Arman: