collection of Bollywood songs lyrics.
Dil Kare Song Lyrics Description From Movie- All the Best
Lyrics Title: Dil Kare
Movie: All the Best
Singers: Rupam Islam, Suraj Jagan
Lyrics: Kumaar
Music: Pritam
Music Company: T-Series.
दिल करे Dil Kare Song Lyrics In Hindi:
जब चाहे आसमान पे
सीढ़ियां लगा लू,
दो चार तारे तोड़ डालू
दरिया में डूबे डूबे
सूरज को निकालू,
घर की दीवारों पे सजा लू
हो ओ ओ ओ ओ ना ना ना ना
जब चाहे आसमान पे
सीढ़ियां लगा लू,
दो चार तारे तोड़ डालू
दरिया में डूबे डूबे
सूरज को निकालू,
घर की दीवारों पे सजा लू
दिल करे जो भी वो करता जाऊ
दिल करे दिल की बातों में आऊं
दिल करे दिल की मर्जी से जी लूं मैं
ओ ओ ओ ओ ना ना ना ना
जब चाहे बादल की
पतंग मैं बना लू,
ऊँचे पहाड़ो पे उड़ा लू
जितने भी पत्ते हैं
पेड़ो पे मैं गिरा दू,
उनपे मैं पँखे लटका दू
दिल करे जो भी वो करता जाऊ
दिल करे दिल की बातों में आऊं
दिल करे दिल की मर्जी से जी लूं मैं
रातों को जुगनू की
मैं रोशनी चुरा लूँगा
बिजली जायेगी तो जगा लूंगा
फूलों में कितने भी है
रंग मैं निकालूँगा
मन चाहा पेंट करा दूंगा
रातों को जुगनू की
मैं रोशनी चुरा लूँगा
बिजली जायेगी तो जगा लूंगा
फूलों में कितने भी है
रंग मैं निकालूँगा
मन चाहा पेंट करा दूंगा
जब चाहे मैं
हवा पे रास्ता बना लू,
उसपे मैं गाडिया चला लो
मैं तो महीने के
भी दिन सौ दिन बना दू
टोटल में साल का बढा दू
दिल करे जो भी वो करता जाऊ
दिल करे दिल की बातों में आऊं
दिल करे दिल की मर्जी से जी लूं मैं
ओ ओ ओ ओ ना ना ना ना
All the Best Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Dil Kare: