दानी मेरे श्याम जैसा
दानी नहीं पाओगे
जानते है घट घट की
इनसे क्या छुपाओगे
दानी मेरें श्याम जैसा
दानी नहीं पाओगे।।
फिल्मी तर्ज भजन : तुम तो ठहरे परदेसी।
इंसा तो इंसा है
देवता नहीं होता
सुख में तो हर्षाता
दुःख में है वो रोता
धीरज अगर ना रही
तो धर्म क्या निभाओगे
दानी मेरें श्याम जैसा
दानी नहीं पाओगे
जानते है घट घट की
इनसे क्या छुपाओगे।।
कैसी शरम इनसे
देव बड़े न्यारे है
दीनो के साथी है
हारे के सहारे है
ले ले शरण इनकी
मौज तुम उड़ाओगे
दानी मेरें श्याम जैसा
दानी नहीं पाओगे
जानते है घट घट की
इनसे क्या छुपाओगे।।
दानी मेरे श्याम जैसा
दानी नहीं पाओगे
जानते है घट घट की
इनसे क्या छुपाओगे
दानी मेरें श्याम जैसा
दानी नहीं पाओगे।।
- मेरी बांके बिहारी से यारी हो गई भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मुझे इक बार तो बाबा तेरी गोदी में सोने दे भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरे संग संग चलता मेरा खाटू वाला श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरा काली कमली वाले ने दिल लूट लिया भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- अपने आँचल की छैया में जब भी मुझे सुलाओ माँ भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- दीवाना बना दिया हमें मस्ताना बना दिया भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- झुक गए बड़े बड़े सरदार तेरी मोर छड़ी के आगे श्याम जी भजन लिरिक्स