दुर्गा माँ भजन दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी भजन लिरिक्स
दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।
जन्म के ही गूंगो को बोलते है देखा,
अन्धो को यहाँ आके देखते है देखा,
यहाँ आके तकदीरे पलटा है खाती,
सूखे हुए चेहरों पे हरियाली आती,
बनती किनारा यहाँ खुद मजधार,
पतझड़ में देखि यहाँ हंसती बहार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
दाती माँ फरीयाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।
यहाँ मारी भी चन्दन है बनती,
मैया विष को भी अमृत है करती,
हो जब करिश्मे माँ करती निराले,
रंक बन जाते है महलो वाले,
पूरी सवाली की है हर आस होती,
भागे अँधियारा ऐसी जग ज्योति होती,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
दाती माँ फरीयाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।
दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।
- आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी माता भजन लिरिक्स
- ममता मई माँ हे जगदम्बे मेरे घर भी आ जाओ भजन लिरिक्स
- मेरी मैया बड़ी दयालु भक्तो मनीष तिवारी भजन लिरिक्स
- मेहंदी रे मेहंदी इतना बता दे कौन सा काम किया है भजन लिरिक्स
- मईया ये जीवन हमारा आपके चरणों में है भजन लिरिक्स