Punjabi songs lyrics.
Dard E Dil Kii Dawwa Song Lyrics Description From Album- Himesh Reshammiya
Lyrics Title: Dard E Dil Kii Dawwa / Dard E Dil Ki Dawa
Singers: Mohammed Irfan, Arpita Mukherjee
Lyrics: Himesh Reshammiya
Music: Himesh Reshammiya
Music Company: Himesh Reshammiya Melodies.
दर्द-ए-दिल की दवा Dard E Dil Kii Dawwa Song Lyrics In Hindi:
बार बार तुझे देखता रहूँ
येहि जुस्तुजु है
तुझे जी भर के
प्यार करने की आरज़ू है
है मेरी सक्शियत
तेरा ही नाम
दूर ही इक पल भी तुझसे
रहा जाए ना
मेरी आँखों में तेरा चेहरा है
मेरी धड़कन पे तेरा पेहरा है
जहा जाऊ मैं दिल अकेला है
तेरी यादों का एक मेला है
मेरे लम्हे लम्हे पे
तेरा बसेरा है
मेरा अपना वजूद
अब तो ना मेरा है
है जुदा सबसे
तेरा मेरा सिलसिला
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
मेरे अरमानों की
बरसात तुझसे है
सुबह शाम मेरे ये
दिन रात तुझसे है
मेरा आईना मुझसे
बस यही केहता है
तू ही बस इक तुहि
मुझमे रेहता है
है जुदा सबसे
तेरा मेरा सिलसिला
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
मेरी मोहब्बत को
आबाद रखना तुम
तुझ बिन अधूरा हूँ
ये याद रखना तुम
मेरा इश्क़ मेरी चाहत
तुम बस निभा देना
कभी दूर जाकर तुम
हमें ना सज़ा देना
है जुदा सबसे
तेरा मेरा सिलसिला
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा
Other Song Lyrics
Official Music Video of Dard E Dil Kii Dawwa: