दरश दीवाने की
सुन ले ओ बाबा पुकार
ओ खाटू वाले
कब से खड़ी मै तेरे द्वार
मुरली वाले
कब से खड़ी मै तेरे द्वार।।
फिल्मी तर्ज भजन : राम तेरी गंगा मैली।
आजा ओ खाटू वाले
ओ मोहन मुरली वाले
आजा ओ बंसी वाले
ओ लिले घोड़े वाले।।
वीराने सुने अंगना
तू ही करे बहार
तू ही गले से लगाये
खुशियाँ दे दे बेशुमार
हारे का साथ दे के
जीवन संवारता
हारे का साथ दे के
जीवन संवारता
रोते हुए को तू हँसाए
तेरी महिमा अपार
ओ खाटू वाले
कब से खड़ी मै तेरे द्वार
मुरली वाले
कब से खड़ी मै तेरे द्वार।।
आजा ओ खाटू वाले
ओ मोहन मुरली वाले
आजा ओ बंसी वाले
ओ लिले घोड़े वाले।।
दर को ना छोडूं चाहे
निकले ये दम मेरा
तेरे सिवा दुनिया में
कोई ना आसरा
गाती फिर भी हूँ मैं
तेरे ही गीत रे
छोटी हूँ ना मैं जानू
पूजा की रीत रे
मौन यूँ बैठा क्यों है
थोडा पसीज रे
लहरी पुकारे बाबा
तू सुनले पुकार
दुनिया में दुश्मनों की
दुनिया में दुश्मनों की
कोई कमी नही
फिर भी ना तू सुने तो
जाऊं मैं किसके द्वार
ओ खाटू वाले
कब से खड़ी मै तेरे द्वार
मुरली वाले
कब से खड़ी मै तेरे द्वार।।
दरश दीवाने की
सुन ले ओ बाबा पुकार
ओ खाटू वाले
कब से खड़ी मै तेरे द्वार
मुरली वाले
कब से खड़ी मै तेरे द्वार।।
आजा ओ खाटू वाले
ओ मोहन मुरली वाले
आजा ओ बंसी वाले
ओ लिले घोड़े वाले।।
- मेरी पहचान साँवरे तेरे नाम से भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- सुन ले मेरी ये पुकार आया हूँ मैं तेरे द्वार भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- अपना बना ले मैनू सोणेया चरणी लगा ले मैनू सोणेया
- bhajan sangrah lyrics | हिंदी भजन लिरिक्स
- ये आँखें बरस रही मेरी कन्हैया आया ना भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- krishna bhajan lyrics hindi latest
- नैया मेरी डोल रही भव पार लगा जाओ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मजधार फसी नैया इसे पार लगा जाओ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स