दरश दिखा दो ना कन्हैया
दरस दिखा दो ना
कि जन्मों से आस लगी
अब तुम चले आओ ना
दरस दिखा दो ना गिरधारी
दरस दिखा दो ना
कि जन्मों से आस लगी
अब तुम चले आओ ना।।
फिल्मी तर्ज भजन : हुस्न पहाड़ों का।
तुमको ही चाहूँ
तुमको ही पूजूँ
और किसी को ना
इस दिल में बसाऊं
और किसी को ना
इस मन में बसाऊं
शरण तिहारी हूँ कन्हैया
शरण तिहारी हूँ
कि जन्मों से आस लगी
अब तुम चले आओ ना।।
तुम हो अनाथ के
नाथ गोसाईं
दीनन के हो तुम
सदा ही सहाई
कष्टों को मिटा दो ना कन्हैया
कष्टों को मिटादो ना
कि जन्मों से आस लगी
अब तुम चले आओ ना।।
दरश दिखा दो ना कन्हैया
दरस दिखादो ना
कि जन्मों से आस लगी
अब तुम चले आओ ना
दरस दिखा दो ना गिरधारी
दरस दिखादो ना
कि जन्मों से आस लगी
अब तुम चले आओ ना।।
- प्रेमी की हर सांस पे बाबा लिखा है तेरा नाम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- कभी ना कभी कहीं ना कही मेरा श्याम सलोना आएगा
- याद तेरी फिर आई खाटू श्याम जी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- रखना सुहागन बांके बिहारी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरा बाबा कितना प्यारा है ये प्यार तो हमसे करता है श्याम बाबा भजन लिरिक्स