Thoda Hai Thode Ki Zaroorat Hai Song Lyrics Description From Movies- Khatta Meetha
Lyrics Title: Thoda Hai Thode Ki Zaroorat Hai
Movies: Khatta Meetha
Singers: Kishore Kumar
Lyrics: Gulzar
Music: Rajesh Roshan
Music Company: T-Series.
थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है Thoda Hai Thode Ki Zaroorat Hai Song Lyrics In Hindi:
हम्म हम्म हे हे हे ला ला ला ला ला
थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है
ज़िन्दगी फिर भी यहाँ खूबसूरत है
थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है
जिस दिन पैसा होगा
वो दिन कैसा होगा
उस दिन पहिये घूमेंगे
और किस्मत के लब चूमेंगे
बोलो ऐसा होगा
थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है
सुन सुन सुन हवा चलि सबा चली
तेरे आँचल से उड़ के घाटा चली
सुन सुन सुन कहाँ चली कहाँ चली
मैं छूने ज़रा आसमां चली
बादल पे उड़ना होगा
थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है
हमने सपना देखा है
कोई अपना देखा है
हमने सपना देखा है
कोई अपना देखा है
जब रात का घूँघट उतरेगा
और दिन की डोली गुज़रेगी
तब सपना पूरा होगा
थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है
ज़िन्दगी फिर भी यहाँ खूबसूरत है
थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है
Khatta Meetha Movie Other Song Lyrics :