collection of Punjabi songs lyrics.
Thoda Thoda Pyaar Song Lyrics Description From Album- Stebin Ben
Lyrics Title: Thoda Thoda Pyaar
Singers: Stebin Ben
Lyrics: Kumaar
Music: Nilesh Ahuja
Music Company: Zee.
थोड़ा थोड़ा प्यार Thoda Thoda Pyaar Song Lyrics In Hindi:
तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया
मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया
तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया
मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया
मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं
अब मुझको मेरा एहसान नहीं
दिल कहता है बस मुझे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के ज्यादा भी होगा तुम्ही से
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
मेरी आँखों की दुआ है
ये चेहरा तेरा
अब देखे बिन तुझे
न गुज़ारा हो मेरा
मेरी आँखों की दुआ है
ये चेहरा तेरा अब देखे बिन
तुझे ना गुज़ारा हो मेरा
मैं सांस भी लूँ
तुझे चाहे बिना
अब होगा ना ये हमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के ज्यादा भी होगा तुम्ही से
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
Other Song Lyrics
Official Music Video of Thoda Thoda Pyaar: