थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे
हारकर दरबार तेरे आया हूँ
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
फिल्मी तर्ज भजन : आँख है भरी भरी और तुम।
बदलती रंग ये दुनिया
प्रार्थी हूँ नसीहत का
बदलती रंग ये दुनिया
प्रार्थी हूँ नसीहत का
समझ ना पा रहा हूँ मैं
दिखावा क्या हक़ीकत क्या
हर कदम दी ठोकरे संसार ने
गम लिए सौगात तेरे आया हूँ
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
अगर तुम ना सुनोगे तो
बता किस दर पे जाऊंगा
अगर तुम ना सुनोगे तो
बता किस दर पे जाऊंगा
भरोसा जो यहाँ टूटा तो
मैं भी टूट जाऊंगा
गम के हाथों से हुआ बीमार मैं
वैध तू उपचार को मैं आया हूँ
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
दयानिधि नाम है तेरा
दया याचक हूँ मैं बाबा
दयानिधि नाम है तेरा
दया याचक हूँ मैं बाबा
सताए उलझने मुझको
मेरा रक्षक है तू बाबा
सौंपने पतवार गोलू श्याम को
डूबती नैया लिए मैं आया हूँ
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे
हारकर दरबार तेरे आया हूँ
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
- हमको तो आसरा है ऐ श्याम मुरली वाले भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- एक सवाल है इस प्रेमी का खाटू श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जागो जागो प्रभु अब तो जागो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- रोज रोज तुम्हे क्या बतलाऊँ अपने मन की बात
- मन की बाता सांवरिये ने आज सुणाके देख ले श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरा श्याम का मुखड़ा लगे चाँद का टुकड़ा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- इतने सेठ जहाँ में मौज उड़ाते हैं भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स