Tauba Tumhare Song Lyrics Description From Movies- Chalte Chalte
Lyrics Title: Tauba Tumhare
Movies: Chalte Chalte
Singers: Abhijeet Bhattacharya, Alka Yagnik
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Jatin-Lalit
Music Company: T-Series.
तौबा तुम्हारे ये इशारे Tauba Tumhare Song Lyrics In Hindi:
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो, तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते है तुमको सारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
छु लेते हो तार जो दिल के, तुम ही बताओ तुम से मिलके
जानू दिल कोई क्यों ना हारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
जिस्म दमकता जादू जादू, ज़ुल्फ़ घनेरी खुशबू खुशबू
सासें हमारी मेहकी मेहकी, नज़रें तुम्हारी बेहेकी बेहेकी
तुम्हारा बदन है जैसे चमन, होश उडा दे ये नज़ारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
हो राज़ ये कैसे खोल रही हो, तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते है तुमको सारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
कोई नशा है छलका छलका, होश बचा है हल्का हल्का
हम है जैसे खोये खोये, जगे लेकिन सोये सोये
मचलती रहो पिगलती रहो
बाहों के घेरे में हमारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
छु लेते हो तार जो दिल के, तुम ही बताओ तुम से मिलके
जानू दिल कोई क्यों ना हारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो, तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते है तुमको सारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
Chalte Chalte Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tauba Tumhare: