Tere Khushboo Mein Base Khat Song Lyrics Description From Movies- Arth
Lyrics Title: Tere Khushboo Mein Base Khat
Movies: Arth
Singers: Jagjit Singh
Lyrics: Rajindar Nath Rehbar
Music: Jagjit Singh
Music Company: Saregama.
तेरे ख़ुशबू में बसे ख़त Tere Khushboo Mein Base Khat Song Lyrics In Hindi:
तेरे ख़ुशबू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे
प्यार में डूबे हुए ख़त मैं जलाता कैसे
तेरे हाथों के लिखे ख़त मैं जलाता कैसे
जिनको दुनिया की निगाहों से छुपाए रखा
जिनको एक उम्र कलेजे से लगाए रखा
दीन जिनको जिन्हें ईमान बनाए रखा
तेरे ख़ुशबू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे
जिनका हर लफ़्ज़ मुझे याद पानी की तरह
याद थे मुझको जो पैगम-ए-ज़ुबानी की तरह
मुझको प्यारे थे जो अनमोल निशानी की तरह
तेरे ख़ुशबू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे
तूने दुनिया की निगाहों से जो बचकर लिखे
साल-ब-साल मेरे नाम बराबर लिखे
कभी दिन में तो कभी रात को उठकर लिखे
तेरे ख़ुशबू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे
प्यार में डूबे हुए ख़त मैं जलाता कैसे
तेरे हाथों के लिखे ख़त मैं जलाता कैसे
तेरे ख़त मैं आज मैं गंगा में बहा आया हूँ
तेरे ख़त मैं आज मैं गंगा में बहा आया हूँ
आग बेहते हुए पानी में लगा आया हूँ
Arth Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tere Khushboo Mein Base Khat: