collection of Bollywood songs lyrics.
Tere Sath Song Lyrics Description From Movie- Wishlist
Lyrics Title: Tere Sath
Movie: Wishlist
Singers: Rahul Netra Negi, Ashwini V
Lyrics: Niranjan Iyengar
Music: Mayank, Raja
Music Company: Zee.
तेरे साथ Tere Sath Song Lyrics In Hindi:
तेरे साथ तेरे साथ
तेरे साथ हूँ हूँ हूँ
तेरे साथ दिन रात
मैं रहूं रु-बा-रु
खामोशियाँ करें
खुद में ही गुफ्तगू
क़ैद कर ले मुठियों में
जुगनुओं को मैं और तू
आजा बुन ले उंगलियों में
सारे ये पल मैं और तू
तेरे साथ तेरे साथ
तेरे साथ हूँ हूँ हूँ
साथ चलना था पर
ज़िंदगी को ना थी खबर कुछ खबर
हाथ थाम ले जो तू
हंस के कटे ये सफ़र हाँ सफ़र
आँखों के आशियाँ में
मुझको छिपा ले
यादों की खामोशी में
मुझको पनाह दे
क़ैद कर ले मुठियों में
जुगनुओं को मैं और तू
आजा बुन ले उंगलियों में
सारे ये पल मैं और तू
तेरे साथ तेरे साथ
तेरे साथ हूँ हूँ हूँ
तेरी हँसी महफूज़ रहे
हर पहर हर पहर
इसके लिए पिलूँ मैं
कोई ज़हर हर ज़हर
मिल जाए इक दिन मुझको
रब्ब से मैं माँगूँ
दे दे वो कुछ पल हुमको
जी लें ज़रा हम
क़ैद कर ले मुठियों में
जुगनुवन को मैं और तू
आजा बुन ले उंगलियों में
सारे पल मैं और तू
तेरे साथ तेरे साथ
तेरे साथ..
Wishlist Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tere Sath: