Tere Sang Song Lyrics Description From Album- Toshant Kumar
Lyrics Title: Tere Sang
Singers: Toshant Kumar, Anushree Tripathi
Lyrics: Ritesh Nanda
Music: Shakti Vishwakarma
Music Company: Zee.
तेरे संग Tere Sang Song Lyrics In Hindi:
चुपके चुपके बाहों में
आना चाहु तू आने दे
चाहत तुझसे है ऐसी
जो पाना चाहूँ तुझे ही पाने दे
चुपके चुपके बाहों में
आना चाहु तू आने दे
चाहत तुझसे है ऐसी जो
पाना चाहूँ तुझे ही पाने दे
तेरे बिन मैं ऐसे जिया
मुझे क्या हुआ क्या पता
अब लोट आया मैं आऊ तू ही बता
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
चल मेरे संग बाँट ले तू
अब तेरा वो जहां
तेरी मेरी बस उम्र हो चाहे
जाए तू अब जहां
अब है वो आसमान जो मेरा है कहाँ
खुली सारी है ज़मी बस ढूँढे तेरे ही निशा
मुझे किसी की ना खबर हो
बस तेरी ही फिकर हो
अब लौट आया मैं आऊ तू ही बता
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया मैं तेरे संग
तुम ही तो मेरा वो जहां हो
तुमसे मैं रूठी हूँ कहाँ
राहों को तेरी मैं सारी
दुनिया बना दूँगी बहार
चल फिर साथ चल
बात कर आ मुझे
प्यार कर
लोट आ ना मुझे तू सता
अगर तू ना कभी आएगी
मुजको जो तड़पाएगी
अब क्या करूँ मैं खुद ही आउन वहाँ
तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ
मैं तेरे संग तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ
मैं तेरे संग
तेरे संग चलना चाहु
तेरे बिन मैं जीना चाहु
मुझे प्यार करके देख ले
तुझे चाँद भी मैं ला दूँ
Other Song Lyrics
Official Music Video of Tere Sang:
Pingback: 100 Hindi Songs Lyrics Ideas - Fb-site.com