तेरे बन्दे है दर किसी और के
जाया नहीं जाता
तेरा नाम ना हो वो तराना
तेरा नाम ना हो वो तराना
गाया नहीं जाता
तेरे बंदे है दर किसी और के
जाया नहीं जाता।।
समंदर में सितारों में
तू कण कण के नजारों में
अंधेरों में उजालों में
फिजाओं में बहारों में
कहाँ आऊं ऐ मुरली मनोहर
कहाँ आऊं ऐ मुरली मनोहर
आया नहीं जाता
तेरे बंदे है दर किसी और के
जाया नहीं जाता।।
तू वेदों में तू ग्रंथों में
फकीरों की अजानों में
दुआओं में निगाहों में
तरानो में आशियानों में
जगह कौन सी है वो जिस जगह तू
पाया नहीं जाता
तेरे बंदे है दर किसी और के
जाया नहीं जाता।।
तुम्ही से ये मेरी खुशियां
ये दिन महके है चहके से
पड़ा लहरी शरण तेरी
तुम्हारे बिन रहे कैसे
तू जो मिले दुआओं में असर वो
लाया नहीं जाता
तेरे बंदे है दर किसी और के
जाया नहीं जाता।।
तेरे बन्दे है दर किसी और के
जाया नहीं जाता
तेरा नाम ना हो वो तराना
तेरा नाम ना हो वो तराना
गाया नहीं जाता
तेरे बंदे है दर किसी और के
जाया नहीं जाता।।
Singer : Uma lahari
- तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार प्यारे जू भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- श्यामा श्याम का भजन करो श्री वृन्दावन वास करो
- कर ले भजन प्राणी श्यामा श्याम नाम का भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- वाह रे वाह रे साँवरिया थारी लीला समझ ना आवे घनश्याम भजन लिरिक्स
- बाजे रे मुरलिया बाजे क्लासिकल भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- रहते हो किस गली में क्या नाम है तुम्हारा भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- मैंने सुना है सांवरे हारे का देते साथ भजन घनश्याम भजन लिरिक्स