collection of Bollywood songs lyrics.
Tere Naina Talash Karen Song Lyrics Description From Movie- Talash
Lyrics Title: Tere Naina Talash Karen
Movie: Talash
Singers: Manna Dey
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: S.D Burman
Music Company: Saregama.
तेरे नैना तलाश करे Tere Naina Talash Karen Song Lyrics In Hindi:
हाँ….
खोयी खोयी आँख है झुकी पलक है
जहां जहां देखेगा तू वही झलक है
खोयी खोयी
तेरे नैना तलाश करे जिसे
वो है तुझी में कही दीवाने
तेरे नैना
तेरे नैना तलाश करे जिसे
वो है तुझी में कही दीवाने
तेरे नैना
यहां दो रूप है हर एक के
यहां नज़रे उठाना ज़रा देख के
ओ जब उस की मुहब्बत में गम है तू
वही सूरत नज़र आएगी चार सू
कौन क्या है मन के सिवा ये कोई क्या जाने
तेरे नैना तलाश करे जिसे
वो है तुझी में कही दीवाने
तेरे नैना…..
ये जवान रात ले के तेरा नाम
कहे हाथ बढ़ा कोई हाथ थाम
ये जवान रात ले के तेरा नाम
कहे हाथ बढ़ा कोई हाथ थाम
ये जवान रात
ओ काली अलका के बादल में बिजलियां
गोरी बाहों में चाहत की अंगड़ाईया
जो अदा है इशारा है प्यार का
ओ दिवाने तुझे चाहिए और क्या
पर रुक जा मन की सदा भी सुन दिवाने
तेरे नैना तलाश करे जिसे
वो है तुझी में कही दीवाने
तेरे नैना……
Talash Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tere Naina Talash Karen: