तेरे नाम से हो सुबह
तेरे नाम से मेरी शाम हो
मेरे जीवन का हर एक पल
सांवरे के नाम हो
तेरे नाम से हों सुबह
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।
फिल्मी तर्ज भजन : होश वालों को खबर।
जिस दिन से इस मन मंदिर में
तुमने दीप जलाया है
तबसे छाया सब सुख मन में
पावन हो गई काया है
जब तक तन में सांस रहे
होंठो पे तेरा नाम हो
मेरे जीवन का हर एक पल
सांवरे के नाम हो
तेरे नाम से हों सुबह
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।
श्याम धनि मेरे खाटू वाले
तुझमें मन खो जाए
तेरे मंदिर का दर्शन करूँ मैं
जनम सफल हो जाए
मन करता है रातो दिन
चरणों में ही विश्राम हो
मेरे जीवन का हर एक पल
सांवरे के नाम हो
तेरे नाम से हों सुबह
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।
भक्तों के सर पर मेरे बाबा
हर दम तेरा हाथ हो
छूटे चाहे ये जग सारा
तेरा हमेशा साथ हो
खाटू वाले के चरणों में
प्रीतम का प्रणाम हो
मेरे जीवन का हर एक पल
सांवरे के नाम हो
तेरे नाम से हों सुबह
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।
तेरे नाम से हो सुबह
तेरे नाम से मेरी शाम हो
मेरे जीवन का हर एक पल
सांवरे के नाम हो
तेरे नाम से हों सुबह
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।
- दिखाऊं कोनी लाड़लो नजर लग जाए भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू वालो यो मनडे भाय गयो श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सांवरिया थारी मोरछड़ी निराली बड़ी जादूगरी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- अबके बुलाले बाबा श्याम खाटु फागण में भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू धाम को जाना है श्याम का दर्शन पाना है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू वाला संग मेरे चलता भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स