तेरे नाम से ऐ श्याम,
मेरा चल रहा है काम,
तेरे नाम के सहारे,
पहुंचेंगे गौलोक धाम,
तेरे नाम से ऐं श्याम,
मेरा चल रहा है काम।।
तेरे करम की दास्ताँ,
कैसे करूँ बयान,
कदमो को तेरे छोड़ कर,
जाना है अब कहाँ,
तेरा नाम लेते लेते,
हो ज़िन्दगी तमाम,
तेरे नाम से ऐं श्याम,
मेरा चल रहा है काम।।
तूने सँवारी सांवरे,
किस्मत संवर गई,
खुशबू तुम्हारे प्यार की,
रूह में उतर गई,
ऐसा पिलाया तूने,
मस्ती का एक जाम,
तेरे नाम से ऐं श्याम,
मेरा चल रहा है काम।।
तूने जो मुझको चुन लिया,
बंदगी मिली,
चैन और सुकून मिल गया,
ज़िन्दगी मिली,
ये इश्क़ है रब्बानी,
हम इसके हैं गुलाम,
तेरे नाम से ऐं श्याम,
मेरा चल रहा है काम।।
तेरे नाम से ऐ श्याम,
मेरा चल रहा है काम,
तेरे नाम के सहारे,
पहुंचेंगे गौलोक धाम,
तेरे नाम से ऐं श्याम,
मेरा चल रहा है काम।।
- ग्यारस की रात आई तुम श्याम को मना लो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ग्यारस के दिन इन आँखों से उड़ गई निंदिया रानी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ग्यारस का दिन हम भक्तो का खास होता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आई रात है ग्यारस की कैसे आऊँ श्याम धणी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दिल साँवरे सलोने तुझपे वार दिया है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरी मुरलिया दिल ले गई भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे कान्हा के मिल गए नैन राधिका गौरी से भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम धणी तेरे नाम से गुजारा हमारा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बनड़ो सो लागे रे सज धज के म्हारो साँवरो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जहाँ बिराजे शीश के दानी मेरे बाबा श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स