दुर्गा माँ भजन तेरे दर पे आने को जी चाहता है हिंदी भजन लिरिक्स
तर्ज – निगाहे मिलाने को जी चाहता है
तेरे दर पे आने को जी चाहता है,
सबकुछ सुनाने को जी चाहता है।।
सुनो सबके दुःख गम मिटाती है मैया,
सुनो सबके दुःख गम मिटाती है मैया,
गमे दिल सुनाने को जी चाहता है,
तेरे दर पे आने को जी चाहता है।।
तेरे दर से खाली ना जाये माँ सवाली,
तेरे दर से खाली ना जाये माँ सवाली,
झोली फैलाने को जी चाहता है,
तेरे दरपे आने को जी चाहता है।।
तेरे नाम का सिमरण करती है दुनिया,
तेरे नाम का सिमरण करती है दुनिया,
तेरा दरश पाने को जी चाहता है,
तेरे दरपे आने को जी चाहता है।।
सब भक्त तेरे दर के भिखारी,
सब भक्त तेरे दर के भिखारी,
तेरे भजन गाने को जी चाहता है,
तेरे दरपे आने को जी चाहता है।।
- मैया रानी जो आने का वादा करो माँ दुर्गा भजन लिरिक्स
- बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है भजन लिरिक्स
- उंचिया पहाड़ा वाली माँ हो अम्बे रानी थोड़ी सी मैहर कर दे भजन लिरिक्स
- नवरात्रों की आई है बहार जयकारे गूंजे मैया के भजन लिरिक्स
- तेरी तुलना किससे करूँ माँ तुमसा और ना कोई भजन लिरिक्स