गुरुदेव भजन तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो भजन लिरिक्स
स्वर – जसबीर सिंह।
चाहे हार हो चाहे जीत हो,
तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो,
चाहे हार हो चाहे जीत हो,
तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो।।
जनम जनम से रटन लगाई,
अब तो सतगुरु बनो सहाई,
चरण कमल से दूर न करना,
बार बार मैं देऊ दुहाई,
चाहे हार हो चाहे जीत हो,
तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो।।
किस्मत में क्या खैर नहीं है,
क्या जीवन में सवेर नहीं है,
देर तो हो गयी दर पे तेरी,
है विश्वास अंधेर नहीं है,
चाहे हार हो चाहे जीत हो,
तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो।।
दीन दयाल हैं नाम तुम्हारा,
हम दुखियो का परम सहारा,
तुमने यदि गर फेर ली अंखिया,
तो यहाँ होगा कौन हमारा,
चाहे हार हो चाहे जीत हो,
तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो।।
दर तेरे के लाखो पुजारी,
मैं भी आया शरण तुम्हारी,
तन मन धन सब वार के दाता,
मांगू तुमसे भक्ति तुम्हारी,
चाहे हार हो चाहे जीत हो,
तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो।।
चाहे हार हो चाहे जीत हो,
तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो,
चाहे हार हो चाहे जीत हो,
तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो।।
- बार बार अरदास करूँ मै सतगुरू जी सरकार भजन लिरिक्स
- गुरू आदेशो मे हरदम जिसने समय गुजारा
- गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना भजन लिरिक्स
- गुरुदेव तेरी दुनिया से कैसे मैं प्यार करूँ भजन लिरिक्स
- पायो जी मैंने पायो श्री राधे नाम धन पायो भजन लिरिक्स