तेरी रहमतो से जिये जा रहा हूँ
चरणों में तेरे खिंचा आ रहा हूँ
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
लुटाता है वो मैं लुटा जा रहा हूँ
लुटाता है वो मैं लुटा जा रहा हूँ
मिटाता है वो मैं मिटा जा रहा हूँ
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
खबर कुछ नहीं है कहाँ जा रहा हूँ
खबर कुछ नहीं है कहाँ जा रहा हूँ
बुलाता है वो मैं चला जा रहा हूँ
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
तेरे प्रेम का रंग यूँ ला रहा हूँ
तेरे प्रेम का रंग यूँ ला रहा हूँ
निगाहों में तेरी बसा जा रहा हूँ
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
पता प्रेम के सिंधु का पा रहा हूँ
पता प्रेम के सिंधु का पा रहा हूँ
तुझमे ही तुझमे बहा जा रहा हूँ
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
तेरी रहमतो से जिये जा रहा हूँ
चरणों में तेरे खिंचा आ रहा हूँ
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
- श्याम बाबा मेरी नैया को किनारा दे दे भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- कईया रूस्या हो थे म्हासु म्हारा श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- आंख्या रो काजल थारो होठा री लाली जी भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- सुन ले ओ खाटू वाले मुझको गले लगा ले भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- श्याम को जिसने चाहा उसी भक्त की झोलियाँ भर गई देखते देखते
- लाज बचाता है गले लगाता है श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरा खाटू वाला जबसे फ्रेंड हो गया भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- बार बार मैं तुम्हे पुकारूँ सुनलो लखदातार भजन श्याम जी भजन लिरिक्स