collection of Punjabi songs lyrics.
Teri Yaad Song Lyrics Description From Album- Satyajeet Jena
Lyrics Title: Teri Yaad
Singers: Satyajeet Jena
Lyrics: Puspak Parida
Music: Rajat Parida
Music Company: Satyajeet Jena.
तेरी याद Teri Yaad Song Lyrics In Hindi:
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे जाने से
रुक गयी सांसें
फिर भी मैं जी रहा हूँ
पानी से आँसू
ज़्यादा ही पी रहा हूँ
तुझको खोने से
लगता है ऐसे
खुदकों जैसे खोया हूँ
दिल की दर्द को
बयां ना कर पाउन
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
मेरी परछाई लेली रिहाई
मुझको तनहाई देके
चलते चलते साथ दे गयी धोखे
दिल की कारवाई बंद कर गयी
ले के प्यार के मौके
हस्ते हस्ते बाँके हवा के झोंके
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
Other Song Lyrics
Official Music Video of Teri Yaad: