Teri Ban Jaungi Song Lyrics Description From Album- Amruta Fadnavis
Lyrics Title: Teri Ban Jaungi
Singers: Amruta Fadnavis
Lyrics: Kumaar
Music: Akhil Sachdeva
Music Company: T-Series.
तेरी बन जाऊँगी Teri Ban Jaungi Song Lyrics In Hindi:
मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
इश्क मेरा तू बेशक है
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
साथ छोडूंगी ना तेरे पीछे आउंगी
छीन लुंगी या खुदा से मांग लुंगी
तेरे नल रक्दीरां लिखवाउंगी
मैं तेरी बन जाऊँगी
मैं तेरी बन जाऊँगी
सोंह तेरी मैं कसम येही खाऊँगी
कित्ते वादेयाँ नु उमरां निभाउंगी
तुझे हर बारी अपना बनाउंगी
मैं तेरी बन जाऊँगी
मैं तेरी बन जाऊँगी
लखां तो जुदा मैं होई तेरे खातिर
तू ही मंजिल दिल तेरा मुसाफिर
रब नु भुला बैठी तेरे करके
मैं हो गयी काफिर
तेरे लिए मैं जहां से टकराऊँगी
सब कुछ खो के तुझको ही पाऊँगी
दिल बनके मैं दिल धड़काऊँगी
मैं तेरी बन जाऊँगी
मैं तेरी बन जाऊँगी
सोंह तेरी मैं कसम येही खाऊँगी
कित्ते वादेयाँ नु उमरां निभाउंगी
तुझे हर बारी अपना बनाउंगी
मैं तेरी बन जाऊँगी
मैं तेरी बन जाऊँगी
मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
इश्क मेरा तू बेशक है
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
Other Song Lyrics
Official Music Video of Teri Ban Jaungi: