collection of Bollywood songs lyrics.
Teri Aankhon Ka Andaz Song Lyrics Description From Movie- Haan Maine Bhi Pyaar Kiya
Lyrics Title: Teri Aankhon Ka Andaz
Movie: Haan Maine Bhi Pyaar Kiya
Singers: Alka Yagnik, Udit Narayan
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem Shravan
Music Company: Tips.
तेरी आँखों का अंदाज़ Teri Aankhon Ka Andaz Song Lyrics In Hindi:
तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझसे ही करता हैं
तेरी बातों का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझपे ही मरती है
तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझसे ही करता हैं
तेरी बातों का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझपे ही मरती है
तेरे पास में आऊं
तुझे प्यार सिखाऊ
तुझपे जान लुटाऊ जाने जाना
मेरा दिल धड़काया
मुझे इश्क़ सिखाया
मुझे अपना बनाया तू दीवाना
वादा किया है
कसम हमने ली है
ना होंगे हम मिलके जुदा
तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझसे ही करता हैं
तेरी बातों का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझपे ही मरती है
नया सिलसिला है नयी दोस्ती है
नया दिलरूबा है नयी दिल्लगी हैं
खुले आसमानों के नीचे मिले हैं
मोहब्बत में दो दिल जवां
तेरे साँसों का हर साज़ कहता है
तू प्यार मुझसे ही करता हैं
उफ़ बहकने का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझपे ही मरती है
न मैं होश में हूँ
ना तुझको खबर हैं
मेरी चाहतों का ये तुझपे असर है
चलो एक दूजे में ऐसे समाये
के देखे हमको जहाँ
तेरे ख़्वाबों का हर राज़ कहता है
तू प्यार मुझसे ही करता है
हाय लिपट ने का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझपे ही मरती है
तेरे पास में आऊं
तुझे प्यार सिखाऊ
तुझपे जान लुटाऊ जाने जाना
मेरा दिल धड़काया
मुझे इश्क़ सिखाया
मुझे अपना बनाया तू दीवाना
वादा किया है
कसम हमने ली है
ना होंगे हम मिलके जुदा
तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझसे ही करता हैं
तेरी बातों का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझपे ही मरती है
Haan Maine Bhi Pyaar Kiya Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Teri Aankhon Ka Andaz: