collection of Punjabi songs lyrics.
Teri Aankhein Badi Anmol Song Lyrics Description From Album- Yasser Desai
Lyrics Title: Teri Aankhein Badi Anmol
Singers: Yasser Desai
Lyrics: Manoj Yadav
Music: Chirantan Bhatt
Music Company: Zee.
तेरी आँखें बड़ी अनमोल Teri Aankhein Badi Anmol Song Lyrics In Hindi:
दिल को छू के गुज़रे जब झोंका तेरा
मुझमें इश्क उतरे हर तरफ़ा तेरा ओहो
लबों को करते सुनु अब चर्चा तेरा
होने लगा तुझसे सब अच्छा मेरा
हो क्या तुम्हें ये पता है
हो दिल तुझपे फ़िदा है
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल
अब रहना बस तेरे कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल मोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल बोल
अब रहना बस तेरे कोल कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
सुनो ना देखो तो देखो ना
देखो मेरी धडकनें खोल का
तू ही थी तू ही है तू ही है
तू ही है धडकते मोड़ पर
चले तू चलूँ मैं चलना
चल चल ऐसी राह पर
जाए तो जाए ही आये ना
आयें हम आयें लौट कर
हो क्या तू ये जानता है
हो दिल तुझे मानता है
तेरी आँखें बड़ी अनमोल मोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल
अब रहना बस तेरे कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल मोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल बोल
अब रहना बस तेरे कोल कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल मोल
बोलें रब दे मीठे मीठे बोल
अब रहना बस तेरे कोल
तेरी आँखें बड़ी अनमोल
हो
Other Song Lyrics
Official Music Video of Teri Aankhein Badi Anmol: