collection of Punjabi songs lyrics.
Tera Mera Song Lyrics Description From Album- Papon
Lyrics Title: Tera Mera
Singers: Papon
Lyrics: Amarabha Banerjee
Music: Ishan Das
Music Company: Sufiscore.
तेरा मेरा Tera Mera Song Lyrics In Hindi:
तेरा मेरा ये फ़साना
पूरे रहे अधूरे सही
फिर क्यूँ भला उन् लम्हों से ही
गुज़ारा करूँ आहें भरु
चार दीवारी ये तेरे बिना कैद सा लागे
बारिश की छींटे तेज़ाब सा क्यूँ जलाए
का करूँ सजनि आये ना बालम
का करूँ सजनि आये ना बालम
दरवाज़े पे दस्तक हुयी
सच में कहीं तू तो नहीं
बाहों में तू मरके मुझे
होठों से छू कर तो देख
तू सच या भरम जाने दो
सारे मौसम पतझड़ जैसे क्यूँ लागे
मेरे सिरहाने तू बैठा ऐसा क्यूँ लागे
का करूँ सजनि आये ना बालम
का करूँ सजनि आये ना बालम
रोवत रोवत हाय कल नहीं आये
तड़प तड़प मोहे राम कल नहीं आये
निस दिन मोहे विरहा सताये
याद आवत जब उनकी बतिया
Other Song Lyrics
Official Music Video of Tera Mera: