तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।
तू मुझको जाने,
फिर क्यों ना माने,
देख रहा है दूर से मुझको,
पास क्यों तू ना आये,
दर्द सहा ना जाये,
ठाकुर मेरे जान ले इतना,
साथ ना ऐसे छुटे,
तोड़े से ना टूटे,
तेरा मेरा रीश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।
आस जागते हो,
पास ना आते हो,
काश तू आये,
दिल से लगाये,
बाहो में मुझको ले ले,
मन घबराये अकेले,
ओं सांवरिया समझ ना आये,
क्यों तुम हो मुझसे रूठे,
तोड़े से ना टूटे,
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।
मन अब हारा है,
तुझको पुकारा है,
देर ना हो अब,
जल्दी करना,
मैं हूँ तेरे भरोसे,
आया मै सब कुछ खोके,
इस दुनिया को,
फिर से दिखा दो,
तुम तो हो श्याम अनूठे,
तोड़े से ना टूटे,
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।
- साँची बताओ हमारे कन्हैया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- वो जो खाटू में विराजे बाबा श्याम चलो जी पिया दर्श करे
- सांवली सलोनी श्याम सूरत ने तेरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सारी दुनिया में कही नहीं देखा खाटू वाले श्याम तेरे जैसा कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे बांके बिहारी बड़े प्यारे लगते कही नज़र न लगे इनको हमारी
- मीठी मीठी मुरली बजाय गयो रे एक ग्वालो सांवरिया कृष्ण भजन लिरिक्स
- हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे कृष्ण भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- अपना मुझे बना लो मेरा और ना सहारा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हिंदी भजन लिरिक्स | हिंदी भजन Bhajan Lyrics Hindi
- कर दो मेरा भी उद्धार नैया डोल रही मजधार कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम प्रभु तुम दया करो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स